साल 2019 के अंतिम दिन मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकायादारों से 50 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया था। बिजली कंपनी को लक्ष्य से अधिक सफलता प्राप्त हुई और 31 दिसंबर को उसके खाते में 58 करोड़ रुपए आ गए।
बिजली कंपनी के प्रबंध संचालक विकास नरवाले द्वारा इंजीनियरों के माध्यम से बकायादारों पर 31 दिसंबर 2019 तक भुगतान करने का दबाव बनाया गया था। बकायादारों से कहा गया था कि वे अपनी बकाया राशि का भुगतान 31 दिसंबर तक कर दें अन्यथा उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसका असर यह रहा कि मंगलवार को बकाया राशि के रूप में 58 करोड़ रुपए की राशि विद्युत कंपनी को प्राप्त हो गई। इसे मिलाकर दिसंबर माह में कंपनी के पास 658 करोड़ रुपए की राशि जमा हो गई है।